विद्युतमीटर- वाटमीटर/ऐमीटर/वोल्टमीटर
1.ammeter ऐमीटर या ' एम्मापी ' (ammeter या AmpereMeter) किसी परिपथ की किसी शाखा में बहने वाली विद्युत धारा को मापने वाला यन्त्र है। बहुत कम मात्रा वाली धाराओं को मापने के लिये प्रयुक्त युक्तियोंको "मिलिअमीटर" ( milliameter) या "माइक्रोअमीटर" ( microammeter) कहते हैं। अमीटर की सबसे पुरानी डिजाइन डी ' अर्सोनल ( D'Arsonval) का धारामापी या चलित कुण्डली धारामापी था। 2.Voltmeter वोल्टमीटर ( अंग्रेज़ी : Voltmeter ) एक मापन यंत्र है जो किसी परिपथ के किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच विभवान्तर को मापने के लिये प्रयोग किया जाता है। १८१९ में हैंस ऑरेस्टड ने वोल्टमीटर का आविष्कार किया। [1] उन्होंने चुम्बकीय दिशासूचक की सुई के पास रखे तार में विद्युत धारा का प्रवाह किया तो उन्होंने देखा कि इसकी दिशा में परिवर्तन हो रहा है। ध्यान देने पर ज्ञात हुआ कि तार में जितनी अधिक एंपियर की धारा प्रवाहित की जाती है , सुई की दिशा में उतनी ही तीव्रता से परिवर्तन होता है। इसी कारण से उनका मापन एकदम सही नहीं आ रहा था। १९वीं शताब्द