safety wiring me


1.बिजली का कोई भी कार्य करने से पहले अपने हाथों में दस्ताने पहन लेनी चाहिए क्योंकि हम किसी भी वायर को देख कर यह नहीं बता सकते कि इस में बिजली की सप्लाई आ रही है या नहीं आ रही इसलिए कार्य को करने से पहले अपने हाथों पर दस्ताने जरूर पहने.
2.किसी भी तेज धार वाले औजार का इस्तेमाल करते समय बहुत ही सावधानी बरतें और कभी भी ऐसे औजार को अपनी जेब में ना रखें. जैसे Poker , छैनी इत्यादि.
3. किसी भी तार को अपने मुंह से नहीं छीलना चाहिए इसके लिए हमेशा पलास का इस्तेमाल करना चाहिए.
4.किसी भी इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड में स्विच का कनेक्शन करते समय हमेशा स्विच पर फेज की तार को ही लगाएं. ताकि जब आप स्विच बंद करें तो उपकरण में से सप्लाई बिल्कुल बंद हो जाए.
5.किसी भी इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड में सप्लाई तब तक ना दें जब तक कि आप सुनिश्चित ना हो जाए कि इसमें सभी कनेक्शन सही प्रकार से किए गए हैं और सभी कनेक्शन मजबूती से जोड़े गए हैं .
6.किसी भी वर्क शॉप में कार्य करते समय अपने शरीर पर ढीले कपड़े ना पहने और अपने हाथों में कभी भी कोई अंगूठी, कड़ा इत्यादि ना पहने.
7.बिजली से संबंधित कोई भी कार्य करने से पहले आपका पूरा ध्यान उस काम पर होना चाहिए ऐसा ना हो कि आप जो काम कर रहे हैं आपका ध्यान इस तरफ ना हो कर किसी और बातों पर आपका ध्यान हो इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है.
8.पलास का इस्तेमाल किसी चीज को ठोकने के लिए ना करें. और पलास खरीदते समय विशेष ध्यान रखें कि इस के ऊपर लगाया गया इंसुलेशन अच्छी क्वालिटी का है या नहीं. हमेशा ही कोई भी बिजली का सामान खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उस के ऊपर लगाया गया इंसुलेशन बहुत ही अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए.
9.Two पिन और Three पिन सु को सॉकेट से अलग करते समय कभी भी उसके तार को ना खींचे. ऐसा करने से तार थोड़े समय बाद ढीला पड़ जाता है और वह सु से बाहर निकल जाता है.
10.किसी भी पोल या टावर पर कार्य करते समय सेफ्टी बेल्ट का इस्तेमाल जरूर.
11.बिजली का कार्य करते समय औजारों का विशेष सहयोग होता है इसीलिए औजारों को बिल्कुल साफ सुथरा और संभाल कर रखना चाहिए.
12.बिजली का कार्य करते समय अगर आप किसी सीढ़ी पर चढ़कर बिजली का कार्य कर रहे हैं तो अपने साथ एक सहायक को जरूर रखें ताकि वह आप की सीढ़ी को पकड़ सके और आपको आवश्यक सामान पकड़ा सके. कहीं भी ऊंचाई पर चढ़कर अकेले कार्य न करें.
13.बिजली का कार्य करने से पहले किसी प्रकार का नशा ना करें.
14.इलेक्ट्रिकल स्विच बोर्ड में सभी सॉकेट पर Earthing पॉइंट जरूर जोड़ें.
15.बिजली का कोई भी कार्य करते समय आपके कपड़े या हाथ गीले नहीं होनी चाहिए.
16.अगर किसी कमरे में बैटरी चार्ज हो रही है उस कमरे को हमेशा खुला रखें और वह कमरा हवादार होना चाहिए किसी भी बंद कमरे में बैटरी को चार्ज ना करें.
17.किसी भी बड़े उपकरण को लगाते समय उसकी अर्थिंग की तार को जरूर चेक करें और सभी उपकरण की अर्थिंग सही प्रकार करें.
18.बिजली का काम करने वाली वर्कशॉप में साफ सफाई रखें फ्रिज को बिल्कुल साफ रखें किसी भी प्रकार का तैलीय पदार्थ परस्पर नए हो नहीं तो आप फिसल सकते हैं और किसी भी प्रकार का नुकसान हो सकता है.
19.किसी भी उपकरण को ठीक करने से पहले उसकी सप्लाई को बंद कर दें और सभी तारों को अच्छे से क्या करें.
20.किसी भी तार को आपस में जोड़ने के बाद में उन पर अच्छे से इंसुलेशन टेप लगाएं और कनेक्शन को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाएं.
21.किसी भी प्रकार की सॉकेट और स्विच या MCB का इस्तेमाल करने से पहले अपने घर का लोड पता करें और उस सॉकेट या स्विच पर लगने वाले उपकरण का लोड पता करें. लोड के अनुसार ही अपने घर में स्विच और सॉकेट को लगाने.


Comments

Popular posts from this blog

कोणों के प्रकार (Types Of Angles)

SI units (इकाई) SI units in electrician trade

लाइन टेस्टर (phase tester) kya hota hai