Voltage क्या है ? और इसका S.I मात्रक क्या है what is voltage. its SI unit

Voltage Electric charge यानि आवेश को push करने अथवा धक्का देने का काम करता है Voltage कोसे दर्शाते है यही इसका S.I Unit है इसे Electromotive Force EMF भी कहते है

voltage=current/resistance     or    V=I/R

voltage ki SI unit volt (v) hoti hai
or voltage ka mtrak V hota hai

Working Theory oF Voltage

Voltage कैसे काम करता है यानि इसका nature कैसा है इसे हम आसानी से समझ  सकते है इस Image के द्वारा दो Buckets है जैसे Image में दिख रहा है यह एक पाइप से जुडी हैं एक में पानी भरा जाता है तो यह पानी दूसरी Bucket में भी जाने लगता है और तब तक जाता है जब तक दोनों Buckets बराबर भर नहीं जाती
मान लीजिये Buckets में भरा Water, electric charge है यह जिस प्रकार दूसरी बकेट में जाता है जो Pressure लगता है वह Voltage होगा इस Diagram से बहुत कुछ समझा जा सकता है पर अभी Voltage की Pressure से तुलना करना ही बेहतर है इसे Hydraulic analogy कहते है

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोणों के प्रकार (Types Of Angles)

SI units (इकाई) SI units in electrician trade

लाइन टेस्टर (phase tester) kya hota hai