लाइन टेस्टर (phase tester) kya hota hai


Line/Phas   लाइन टेस्टर (phase tester) e Tester
लाइन टेस्टर दिखने में तो पेचकस की तरह ही होता है. और कई बार इसका इस्तेमाल पेचकस के रूप में भी किया जाता है लेकिन लाइन टेस्टर का असल कार्य किसी भी तार में Phase को जांचने के लिए किया जाता है. अगर आपको नहीं पता कि किसी तार में इलेक्ट्रिसिटी आ रही है या नहीं तो आप उस तार पर लाइन टेस्टर लगा कर उसे चेक कर सकते हैं. लेकिन लाइन टेस्टर का इस्तेमाल ज्यादा Tight पेच को खोलने के लिए नहीं किया जा सकता. और ना ही इस पर किसी प्रकार के हथौड़े से चोट मारी जा सकती अगर इस पर हथौड़े से चोट मारी जाए तो यह पूरी तरह से टूट जाएगा.
लाइन टेस्टर में एक प्रतिरोधक होता है जोकि पेचकस के ब्लड के साथ में जुड़ा होता है. और प्रतिरोधक के दूसरी तरफ एक नियोन लैंप होता है. और यह नियोन लैंप एक Spring की मदद से अर्थिंग पॉइंट से जुड़ा होता है. जैसे ही लाइन टेस्टर को किसी और के साथ लगाया जाता है तो एक तरफ से बिजली प्रतिरोधक से होती हुई नियोन लैंप तक आती है और दूसरी तरफ से हम उसे छू कर अर्थिंग पॉइंट से सप्लाई देते हैं. जिससे कि अगर तार में बिजली होगी तो यह नियोन लैंप ON हो जाएगा
click here to buy digital tester
electrician trade ke bare me kuch bhi janne ke liye comment box me topic likh de mai us topic ko cover kar ne koshsis karunga
thankyou
   

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कोणों के प्रकार (Types Of Angles)

SI units (इकाई) SI units in electrician trade