ओम का नियम(Ohm’s law) – यदि भौतिक अवस्थायें जैसे की ताप, लंबाई इत्यादि स्थिर हो, तब किसी विधुत परिपथ में प्रतिरोध के सिरों पर उत्पन्न विभवान्तर(वोल्टेज) उस प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाली धारा(flow of current) के समानुपाती होता है। यानि की V ∝ I इसको V=IR भी लिख सकते है।
इस सूत्र(Formula) के द्वारा आप वोल्टेज, धारा और प्रतिरोध का मान निकाल सकते हैं। Note : यहाँ – V = विभान्तर(Voltage), इकाई Volt(V) हैं I = धारा(Current), इकाई Ampere(A) हैं R = प्रतिरोध(Resistance), इकाई Ohm(Ω) हैं
यदि आपको विभान्तर यानि Voltage का मान पता करना है तो Formula:- V=I×R
यदि आपको धारा यानि Current का मान पता करना है तो Formula:- I=V/R
यदि आपको प्रतिरोध यानि Resistance का मान पता करना है तो Formula:- R=V/I
Note : “ओम का नियम तभी लागु होता है जब भौतिक अवस्थायें Constant(स्थिर) होती है।”
Example of Ohm’s law – ओम के नियम का उदहारण
Example 1: यदि I=5A और R=8Ω हो तो Voltage(V) क्या होगा?
कोणों के प्रकार ( Types Of Angles) 1. शून्य कोण ( Zero Angle) : - यदि कोण बनाने वाली दोनों किरणों के मध्य का झुकाव शून्य हो तो ऐसे कोण को शून्यकोण कहते हैं। 2. न्यून कोण ( Acute Angle) :- ऐसा कोण जो शून्य अंश से बड़ा परन्तु 90 अंश से छोटा हो न्यूनकोण कहलाता है। 3. समकोण ( Right Angle) :- 90 अंश का कोण समकोण कहलाता हैं। समकोण की परिभाषा- ऐसा कोण जिसे बनाने वाली दोनों किरणों के मध्य का झुकाव 90 अंश हो समकोण कहलाता है। 4. अधिक कोण ( Obtuse Angle) :- ऐसा कोण जो 90 अंश से बड़ा परन्तु 180 अंश से छोटा हो अधिककोण कहलाता है। 5. ऋजु कोण ( Straight Angle) :- 180 अंश का कोण ऋजुकोण कहलाता हैं। ऋजु कोण की परिभाषा- ऐसा कोण जिसे बनाने वाली दोनों किरणें एक दूसरे की विपरीत दिशा में हो , ऋजुकोण कहलाता है। 6. बृहत कोण ( Reflex Angle) :- ऐसा कोण जो 180 अंश से बड़ा परन्तु 360 अंश से छोट...
SI units in electrician trade ELECTRICAL UNITS S.NO PARAMETER UNIT SYMBOL 1 Current Ampere A 2 Voltage Volt V 3 Resistance Ohm Ω 4 Frequency Hertz Hz 5 power Watts W 6 Charge coulomb C 7 capacitance farad F 8 impidance Ohm Ω 9 work Joule J 10 conductance siemen s 11 Energy Joule J 12 conductivity Siemen /M M 13 Potential energy Joule J 14 Keinet...
Resistor कितने प्रकार के होते है जैसा की हमने पहले बताया रजिस्टर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं उनके आगे भी उन्हें अलग-अलग श्रेणियों में उनकी बनावट के आधार पर और उनके उपयोग के आधार पर बांटा गया है जिसके बारे में सूची नीचे दी गई है. 1. Fixed Resistors फिक्स्ड रजिस्टर वो होते हैं जिनका रजिस्टेंस तापमान के कारण ही थोड़ा बहुत बदले नहीं तो इनका रेजिस्टेंस बिल्कुल एक ही रहता है. और फिक्स रजिस्टर को भी आगे कुछ श्रेणियों में या इसके प्रकार के आधार पर बांटा गया है जिस की सूची नीचे दी गई है. Carbon Composition Resistors Carbon Composition Fixed Resistor को सामान्यता दानेदार या पाउडर कार्बन और ग्रेफाइट को मिलाकर बनाया जाता है.और इस मिश्रण को एक छड़ के रूप में बनाया जाता है और इसके दोनों तरफ धातुओं की दो टोपी लगाई जाती है. रजिस्टर को सर्किट के साथ जोड़ने के लिए इसके दोनों छोर पर एक कंडक्टर वायर भी लगाई जाती है जिससे कि यह आसानी से किसी भी...
ओम के नियम के बारे में बहुत ही अच्छा समझाया आपने सर
ReplyDeleteThenks so much sar apne bahit accha padaya hai ap muje deli yaise hi padaya karo
ReplyDeleteVery nice sir
ReplyDeleteV....nc💕
ReplyDelete