sample paper-3


ITI Electrician Objective Question & Answer ( इन हिंदी )

(1) ट्रांसिस्टर में कितने PN संगम होती हैं -

● एक
● दो
● तीन
● चार

उत्तर - दो

(2) SCR में कितने PN संगम होते है -

● एक
● दो 
● तीन
● चार

उत्तर - तीन

(3) डीसी जनित्र का कार्य सिद्धांत -

● अन्योन प्रेरण
● फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण 
● ओह्म का नियम
 क्लार्क का सिद्धांत

उत्तर - फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण

(4) Transformer का कार्य सिद्धांत -

● फ्लेमिंग के दांये हाथ का नियम 
● फ्लेमिंग के बांये हाथ का नियम
● अन्योन प्रेरण
● फैराडे का नियम

उत्तर - अन्योन प्रेरण

(5) ट्रांसफार्मर परिवर्तित करता है -

● शक्ति
● वोल्टेज 
● आव्रति
● प्रतिरोध

उत्तर - वोल्टेज

(6) चुम्बकीय पदार्थ के बार-बार चुम्बकित तथा विचुम्बकित होने मे होने वाली हानि -

● एडी करंट हानि
● आव्रति हानि
● ताम्र हानि
● हिस्टेरिस हानि

उत्तर - हिस्टेरिस हानि

(7) Transformer कार्य करता है -

● AC 
● DC
● दोनों
● किसी पर नहीं

उत्तर - AC

(8) 8 पोल सिंप्लेक्स वेव वाउण्ड जनित्र में समान्तर पथों की संख्या -

● 2
● 4
● 6
● 8

उत्तर - 2

(9) डीसी सीरीज moter का उपयोग -

● ब्लोअर
● ग्राइंडर 
● होएस्ट
● प्रेस

उत्तर - होएस्ट

(10) किस मोटर का स्टार्टिंग टार्क अधिक होता है -

● डीसी सीरीज मोटर
● डीसी शंट मोटर
● डीसी कम्पाउंड मोटर
● सभी मोटरों का

उत्तर - डीसी सीरीज मोटर

(11) CRO का पूरा नाम -

● Carbon Ray Oscilloscope 
● Carbon Resistant Operater
● Cathode Resistant Oscilloscope 
● Cathode Ray Oscilloscope

उत्तर - Cathode Ray Oscilloscope

(12) डीसी जनित्र में ब्रश होते हैं -

● कार्बन के
● अभ्रक के
● सिलिकॉन के
● चुम्बक के

उत्तर - कार्बन के

(13) आर्मेचर बनाया जाता है -

● कार्बन की पत्तियों से
● सिलिकॉन स्टील की पत्तियों से
● चांदी से
● सिलिकॉन स्टील को लेमिनेटेड पत्तियों से

उत्तर - सिलिकॉन स्टील को लेमिनेटेड पत्तियों से

(14) ट्रांसफॉर्मर में इनपुट सप्लाई से संयोजित वाइण्डिंग होती है -

● प्राइमरी
● सेकेंडरी 
● कम्पाउंड 
● कोई भी

उत्तर - प्राइमरी

(15) किसी परिपथ में शक्ति व्यय 10 वाट है तथा परिपथ का प्रतिरोध 10 ओह्म है तो परिपथ मे वोल्टेज तथा धारा का मान क्या होगा ?

● 1 वोल्ट, 10 एम्पियर
● 10 वोल्ट, 10 एम्पियर
● 10 वोल्ट, 100 एम्पियर
● 10 वोल्ट, 1 एम्पियर

उत्तर - 10 वोल्ट, 1 एम्पियर

(16) SCR मे होते हैं -

● एनोड, बेस, कैथोड
● एनोड, गेट, कैथोड
● एमीटर, बेस, कलेक्टर 
● सोर्स, ड्रोन, गेट

उत्तर - एनोड, गेट, कैथोड

(17) FUSE कहां जोड़ा जाता है -

● चालक और न्यूट्रल के बीच
● फेज और न्यूट्रल के बीच
● फेज और अर्थ के बीच
● फेज और चालक के बीच

उत्तर - फेज और चालक के बीच

(18) एक वाइण्डिंग वाला ट्रांसफार्मर -

● कम्पाउंड ट्रांसफार्मर 
● प्राइमरी ट्रांसफार्मर 
● ऑटो ट्रांसफार्मर 
● शंट ट्रांसफार्मर

उत्तर - ऑटो ट्रांसफार्मर

(19) Back EMF का मान, आर्मेचर के EMF से होता है -

● कम
● अधिक
● बराबर 
● अनंत

उत्तर - कम

(20) आर्मेचर का प्रतिरोध होता है -

● 1000 ओह्म
● 100 ओह्म
● 10 ओह्म
● 1 ओह्म

उत्तर - 1 ओह्म

Comments

Popular posts from this blog

कोणों के प्रकार (Types Of Angles)

SI units (इकाई) SI units in electrician trade

लाइन टेस्टर (phase tester) kya hota hai